उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: अनहैया नदी में गिरी बस, ड्राइवर और कंडक्टर घायल - इटावा ताजा खबर

यूपी के इटावा में कन्नौज हाई-वे पर अनहैया नदी किनारे एक प्राइवेट टूरिस्ट बस खाई में गिरकर पलट गई. बस पूरी तरह से खाली थी. हादसे में बस चालक और परिचालक मामूली घायल हो गए. दोनों को एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
अनहैया नदी में गिरी बस

By

Published : Jul 7, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: कन्नौज हाई-वे स्थित गांव वाहरपुरा के निकट अनहैया नदी किनारे एक प्राइवेट टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिरकर पलट गई. बस पूरी तरह से खाली थी. यह बस मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे भर्थना से बिधूना की ओर जा रही थी. दुर्घटना में चालक पवन कुमार सहित परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए. बस संचालक रामलला दुबे को इलाज के लिए भर्थना के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

बता दें कि बस का एक्सीडेंट सामने आए आ रही एक कार को बचाने के चलते हुआ है जिसे बचाने की वजह से बस सूखी पड़ी नदी में जा गिरी. घायल बस चालक और परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के सम्बंध में जानकारी देते हुए बस संचालक रामलला दुबे ने बताया कि बस का चालक बस को भर्थना से बिधूना लेकर जा रहा था. जैसे ही बस अनहैया नदी के खतरनाक मोड़ पर पहुंची. इसी बीच बिधूना की ओर से एक चार पहिया वाहन सामने से आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बस नदी किनारे गहरी खाई में पलटी खाकर गिर गई. बस पलटने के बाद चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए हैं. बस पूरी खाली थी. बस दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीण और राहगीरों का जमावड़ा लग गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details