इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जमीनी विवाद में एक युवक ने चचेरे भाई की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले दुष्कर्म के आरोप में 5 साल की सजा काट चुका है.
दरअसल, जसवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान एक युवक ने कुल्हाड़ी और लोहे की सरिया से हमला कर चचेरे भाई 23 वर्षीय लाल सिंह की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी इससे पहले दुष्कर्म के आरोप में 5 साल की सजा काट चुका है और कुछ दिन पहले जेल से वापस लौटा था.