इटावा:जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर अनुभवों पर लिखी हुई कोविडोलॉजी किताब का विमोचन हुआ. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार व प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने इस किताब का विमोचन किया.
बुधवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर यह किताब कोविडोलॉजी लिखी गई है. इस किताब का औपचारिक विमोचन बुधवार को किया गया है. साथ ही डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित यह दुनिया की पहली किताब है, जिसमें मरीजों और डॉक्टर के अनुभव को लिखा गया है.
किताब से डॉक्टरों को मिलेगी सहायता
उन्होंने बताया कि इस किताब के माध्यम से डॉक्टरों को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सहायता मिलेगी, जिसके साथ-साथ इलाज से पहले किन किन व्यवस्थाओं को अपने अस्पतालों में करना चाहिए और किस किस चीज की जरूरत पड़ेगी, यह सारी जानकारी इस किताब में दर्ज की गई है.