इटावा :हिंदू धर्म में कहा जाता है कि अंतिम संस्कार के बिना मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है, यही कारण है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है तो पूरे विधि-विधान से परिजन उसका अंतिम संस्कार करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को परिजनों के हाथों अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो पाता है. कई शवों की पहचान भी नहीं हो पाती है. ऐसे शवों का अंतिम संस्कार शहर के युवाओं की टीम करती है. इटावा के रक्तदाता समूह से जुड़े युवा ऐसे शवों को अंतिम संस्कार जिम्मेदारी के साथ करते हैं.
कोरोना महामारी से करते आ रहे सेवा :बता दें कि इटावा के इस रक्तदाता संस्था में सभी जाति धर्म के लोग शामिल हैं, जो लावारिस शवों के अंतिम संस्कार को अपना सामाजिक कर्तव्य समझते हैं. यह शव दाह संस्कार का काम कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुआ था, जब कोराना वायरस से मरने वाले कुछ लोगों के शवों को अंतिम संस्कार भी नहीं किया जा रहा था, जिनमें कुछ ऐसे भी थे जिनके परिवार के सदस्यों ने शवों को छूने से भी इनकार कर दिया था. ऐसी स्थिति में इटावा के रक्तदाता समूह से जुड़े युवाओं ने सेवा प्रदान करने का फैसला किया, जो लगातार लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
रक्तदान भी करती है टीम :रक्तदाता समूह टीम के सक्रिय सदस्य सौरभ परिहार ने बताया कि उनकी टीम का काम है लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करना है. उनकी टीम इटावा और औरैया जिलों से बरामद अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करती है. इसके अलावा उनकी टीम ब्लड डोनेशन का भी कार्य करती है. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया में जिसे भी ब्लड की आवश्यकता होती है उन मरीजों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है.
कई जिलों में सक्रिय है टीम :सौरभ परिहार ने बताया कि अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार का काम इटावा, औरैया के अलावा मैनपुरी भिंड के आसपास जिलों में भी उनकी टीम सक्रिय है. इसके अलावा वह टीम को आगे बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं. उनकी इस टीम से मौजूदा समय में 60 हजार सदस्य जुड़ चुके हैं. इस टीम में 100 से अधिक सदस्य हमेशा सक्रिय रहते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय जब लोगों को ब्लड की आवश्यकता थी, तब उनके परिवार के पिता, भाई, बहन या अन्य कोई रिश्तेदार पीड़ित के साथ नहीं खड़ा होता था, उस समय उनकी टीम लोगों को ब्लड, ऑक्सीजन सिलेंडर देने का कार्य करती थी. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2019 को उनकी टीम ब्लड डोनेशन का कार्य कर रही थी. इसी दौरान ब्लड डोनेशन के सामने ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.