इटावा: भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामशंंकर कठरिया ने अपने संबोधन में कहा अब हमे इटावा के लोगों की सोच बदलनी होगी और अब यह मुलायम सिंह यादव का गढ़ नहीं रह गया.
इटावा की समस्याओं को दूर कर भाजपा सरकार बदलेगी लोगों की सोच: सांसद रामशंकर कठेरिया - इटावा ताजा समाचार
यूपी के भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया हाण्डा एजेंसी का उद्घाटन करने इटावा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सांसद रामशंंकर कठेरिया ने कहा कि अब हमे इटावा के लोगों की सोच बदलनी होगी.
इटावा में बनेगा सफारी पार्क
भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब इटावा की सोच बदलनी होगी और यह सोच सकरात्मक काम करने से बदलेगी. उन्होंने कहा इटावा अब पहले जैसी सिटी नहीं रह गई है, बहुत जल्द ही यहां सफारी पार्क आम जनता के लिए खुलने जा रहा है.
भाजपा का गढ़ होगा इटावा
भाजपा सांसद ने कहा कि इटावा अब सिर्फ भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाए, इसके लिये अब इटावा में भाजपा सरकार तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करेगी. अधिकारियों से कह दिया गया है कि अगले वर्ष तक जिले में होने वाले जलभराव की समस्या का निस्तारण कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इटावा की समस्याओं को दूर कर यहां के लोगों की सोच को बदलेगी.
इसे भी पढ़ें:- इटावाः न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट
एजुकेशन हब बनेगा इटावा
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि हमारी सरकार इटावा को अब एजुकेशन हब बनाने जा रही है. यहां के विद्यार्थियों को अब इटावा में ही हर तरह की शिक्षा व कोचिंग उपलब्ध होगी. यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए इलाहाबाद और कोटा नहीं जाना पड़ेगा. जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी जिले में सुलभ कराने की दिशा में पहल की जाएगी.