इटावाःकार्यकर्ता की पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना पर रविवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचीं. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता की पत्नी का हालचाल जाना और उनके लिए रक्तदान भी किया. बता दें कि यह कार्यकर्ता विधायक की फोटो रखकर उनकी पूजा करता था. विधायक को उनकी परेशानी का पता चलने पर वह तुरंत जिला अस्पताल गईं और उनकी मदद की.
कार्यकर्ता सुनील ने बताया कि पिछले 2 दिनों से उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जिला अस्पताल में ग्रुप बी पॉजिटिव खून की कमी है. मामले की सूचना पर पहुंची विधायक ने उसकी पत्नी के लिए रक्तदान किया.