उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: बीजेपी कार्यालय में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

यूपी के इटावा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया.

etawah news
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

By

Published : Jul 6, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर इटावा भाजपा कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत कार्यालय में पौधरोपण भी किया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुखर्जी जी के जीवन के अहम पहलुओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है.

प्रसिद्ध बंगाली परिवार में हुआ था जन्म
भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक प्रसिद्ध बंगाली परिवार में हुआ था. उनकी माता का नाम जोगमाया देवी मुखर्जी और पिता आशुतोष मुखर्जी बंगाल के एक जाने-माने व्यक्ति और कुशल वकील थे. डॉक्टर मुखर्जी ने कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में 1921 में प्राप्त की थी.

इसके बाद उन्होंने 1923 में एम.ए. और 1924 में बी.एल. किया. 1923 में ही सीनेट के सदस्य बन गए थे. उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद कोलकाता उच्च न्यायालय में एडवोकेट के रूप में अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद वे सन 1926 में लिंकन्स इन में अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड चले गए और 1927 में बैरिस्टर बन गए.

'एकता की स्थापना था उनका लक्ष्य'
श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे. उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे. संसद में उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा था.

सांसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है. भारतीय इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्ति वाले ऐसे इंसान की है, जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों के बाद भी अनेक भारतवासियों के आदर्श और पथ प्रदर्शक हैं. मुखर्जी जी ने एक नारा दिया था एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे.

'पीएम मोदी ने दी सच्ची श्रद्धांजलि'
उन्होंने कहा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370 हटाकर आदरणीय मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस मौके पर जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री चक्रेश जैन, राहुल राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संजू भदौरिया और जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details