उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को लूटा, भागते समय ये फेंक गए - इटावा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होकर बाइक से इटावा जा रहे ऊसराहार निवासी दंपति को रविवार सुबह असलहे से लैस बदमाशों ने रोक लिया। अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब दस हजार रुपये और महिला के जेवर लूट लिए।

पीड़ित दंपति.
पीड़ित दंपति.

By

Published : Nov 22, 2020, 7:27 PM IST

इटावाः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होकर बाइक से इटावा जा रहे ऊसराहार निवासी दंपति को रविवार सुबह असलहे से लैस बदमाशों ने रोक लिया। अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब दस हजार रुपये और महिला के जेवर लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। पुलिस आशंका जता रही है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।

रिश्तेदार को देखने जा रहे थे अस्पताल

थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव भरतिया निवासी प्रसपा नेता राधेश्याम यादव का भतीजा रोहित यादव और उसकी पत्नी ज्योति यादव रविवार सुबह बाइक से अपने रिश्तेदार को देखने इटावा अस्पताल जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से भाऊपुरा गांव के लिए जाने वाली सड़क पर आगे बढ़ते ही दंंपति को अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. पीड़ित रोहित ने बताया कि बदमाशों के हाथों में तमंचे थे. उन्होंने गोली मारने की धमकी देकर पत्नी ज्योति के कानों के कुंडल, जंजीर, हाथों से चार अंगूठी, गले की कंठी और दस हजार रुपये के साथ ही मोबाइल भी लूट लिया। जाते समय बदमाशों ने बाइक की चाबी भी निकाल ली. इसके बाद तमंचा लहराते हुए भाग गए।

ये फेंक गए बदमाश

घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने उनका मोबाइल फेंक दिया। लुटेरों के जाने के बाद पीडि़त दंपती ने घटना की जानकारी थाना ऊसराहार पुलिस और उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपती से पूछताछ की। थानाध्यक्ष गगन कुमार ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है। पुलिस टीम बनाकर लुटेरों की पहचान की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details