उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की वजह से उत्तर प्रदेश बना जंगल प्रदेश: चंद्रशेखर आजाद

यूपी के इटावा में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा मुख्यमंत्री योगी की वजह से उत्तर प्रदेश अब जंगल प्रदेश बन गया है.

etv bharat
भीम आर्मी प्रमुख ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Jul 25, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि कानपुर कांड के बाद प्रदेश में चल रही भाजपा की अपराध मुक्त छवि की पोल खुल गयी है. इस सरकार में लगातार दलित और मुस्लिम वर्ग के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान कई दलितों के साथ रेप जैसी घटनाएं हुई और ये अपराध रुक नहीं रहे हैं, इसलिए सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. शुक्रवार शाम इटावा पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कही हैं.

भीम आर्मी प्रमुख ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर यहां अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे, जहां पर उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और 2022 में प्रदेश में भाजपा सरकार को हटाकर बहुजन समाज की सरकार बनाने की बात कही है. उस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'अपराधी मुख्यमंत्री की वजह से बढ़ा अपराध'
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब जंगल प्रदेश बन गया. उत्तर प्रदेश की सरकार अपराध करने वाले को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्याएं हो रही हैं. इनकाउंटर के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. एक अपराधी मुख्यमंत्री बन गया है, उनको यह सब समझ नहीं आ रहा है, जिसको लेकर हम जल्द विधान सभा का घेराव करेंगे और सो रहे मुख्यमंत्री को जागने का काम करेंगे, क्योंकि उन्हें जनता की आवाज नहीं सुनाई दे रही है.

विपक्षी दल सिर्फ लगा रहे आरोप
चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्षी दल कोई काम नहीं कर रहे हैं, वे सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं. मैं तो शुरुआत से ही भाजपा का विरोधी रहा हूं और उनकी नीतियों का हमेशा विरोध किया है. भाजपा की मानसिकता बहुजन समाज के लोगों को गुलाम बनाने की हैं, जिस वजह से मैं उसका विरोध करता हूं.

मेरे लोगों को रोकना हंगामे की वजह
चन्द्रशेखर जहां पहुंचते हैं, वहां दंगे और हंगामे होने लगते हैं, इसको लेकर चंद्रशेखर ने बताया सरकार उनको व उनके समाज को दबाना चाहती है. उनके लोगों को उनसे नहीं मिलने देती है, जिस वजह से यह हंगामें होते हैं. अब यह भीड़ बढ़ेगी और हम उत्तर प्रदेश की सत्ता की ओर बढ़ेंगे.

विचारधारा बदलने से खत्म हो गई बसपा
बसपा को लेकर चन्द्रशेखर ने कहा कि बसपा की शुरुआत "बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय" से हुई थी और वह 12 साल तक देश की तीसरी राष्ट्रीय पार्टी भी रही, लेकिन जैसे उसने अपनी नीति बदली और "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" की नीति पर आई, पार्टी खत्म होने की कगार पर पहुंच गई. इसलिए हम सिर्फ "बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय" का नारा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इस बार 2022 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उतार बहुजन समाज ही सत्ता पर काबिज होगा और यहां नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी हमारी सरकार होगी. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details