उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का ऑपरेशन क्लीन शुरू, इटावा में संजीव राजपूत बने नए जिलाध्यक्ष - UP Assembly Election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने सभी अस्त्र दुरुस्त कर लेना चाहती है. पार्टी का पूरा ध्यान इस वक्स संगठन के विस्तार पर है. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इटावा में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की है.

संजीव राजपूत.
संजीव राजपूत.

By

Published : Aug 16, 2021, 5:34 AM IST

इटावा:यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इटावा जनपद में मुख्य बॉडी के जिलाध्यक्ष अजय धाकरे को हटाकर संजीव राजपूत को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. दरअसल, इटावा बीजेपी में पिछले काफी दिनों से गुटबाजी चल रही थी. जिसे देखते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने संजीव राजपूत को इटावा के जिलाध्यक्ष की कमान दी है.

इटावा में संजीव राजपूत बने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने तीन जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं. पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और संगठन के कार्यक्रम व गतिविधियों में निष्क्रियता के चलते ये कार्रवाई की गई है. इटावा में अजय धाकरे को हटाया गया है. गोंडा में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी को हटाया गया है. मेरठ में अनुज राठी को हटाया गया है. अब गोंडा में अमर किशोर कश्यप, मेरठ में विमल शर्मा और इटावा में संजीव राजपूत को भाजपा ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढे़ं-12 बागियों को भाजपा ने पार्टी से किया निष्कासित, लगे ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details