उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूमाफिया के 'सपनों' पर चला बाबा का बुलडोजर, श्मशान की जमीन को कराया कब्जा मुक्त - सोनभद्र की खबरें

जिले में लगातार बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में इटावा जिले के फ्रेंडस कॉलोनी में रविवार को अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चलाया गया.

etv bharat
बाबा का बुलडोजर

By

Published : Apr 24, 2022, 5:24 PM IST

इटावा : जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के बसरेहर रोड स्थित जुगरामऊ गांव में बुलडोजर चलाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. तहसीलदार ने बताया कि जनपद में लगातार बुल्डोजर चलाकर जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा. इस मौके पर पुलिस की मौजूदगी में प्रसाशनिक अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

लेखपाल प्रेम नारायण

फ्रेंड्स कॉलोनी में तैनात उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, सौरभ राणा और लेखपाल प्रेम नारायण ने तहसील कर्मियों के साथ अवैध कब्जे को हटवाया. कुछ दिन पहले भी शहर में अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था. इटावा भाजपा सदर विधायका को दूसरी बार जीत की खुशी में शहर के जाने-माने व्यापारी ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर भेंट किया था.

सोनभद्र में भी चला बाबा का बुलडोजर :घोरावल क्षेत्र के शाहगंज इलाके में तहसीलदार सुशील कुमार के नेतृत्व में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलया गया. जिला प्रशासन इन दिनों अवैध कब्जों को लेकर काफी सख्त है और पूर्व प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में आज शाहगंज क्षेत्र के औराही गांव में श्मशान की सर्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को हटा दिया.

पढ़ेंः श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जा, व्यक्ति ने घर पर की पत्नी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था

गौरतलब है कि औराही गांव में मनोज गिरी पुत्र स्वर्गीय श्री राम गिरी, उर्फ लल्लूर गिरी अवैध रूप से शवदाह स्थल पर मिट्टी पाटकर घर बना रहा था. आरोप है कि ग्रामीणों के मना करने के बावजूद दक्षिण दिशा में मकान का दरवाजा भी खोला गया था. कई बार बातचीत के बाद भी कोई रास्ता निकलता न देख समस्त ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की मांग की. तत्काल शमशान भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए उच्चाधिकारियों को भी पत्र देकर अवगत कराया. इस पर तहसील एसडीएम सुशील कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीणों में इस बात की भी जोरों पर चर्चा है कि विधानसभा घोरावल में पहली बार बुलडोजर चलवाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details