इटावा:राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मंगलवार को राम बारात में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने मीडिया से रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तारीख और ज्ञानवापी विवाद को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बहुत विशाल होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग आएंगे, वह राम के भक्त मानकर आएंगे.
आचार्य सत्येंद्र दास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आंदोलन शुरू करने के दौरान तीन मंदिरों की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि हमारे इष्टदेव भगवान शिव, भगवान राम और भगवान कृष्ण की जो भूमि है, उसको समझौता से वापस कर दें. इससे हम लोग का भाईचारे बना रहेगा.
उन्होंने कहा कि यही सोचकर मांग की गई थी. लेकिन, उन लोगों यह मांग नहीं मानी और फिर मामला कोर्ट में गया. कोर्ट के निर्णय के बाद राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण होना शुरू हुआ. कोर्ट में यह साबित हुआ कि मंदिर तोड़कर ही मस्जिद बनी है. इसीलिए मंदिर पक्ष में आदेश पारित किया गया. कहा कि इसी प्रकार ज्ञानवापी में जितने भी सबूत मिले हैं, उनके आधार पर ही निर्णय होगा.