उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे स्थित उदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को मानसिक रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया. यह जागरुकता कार्यक्रम मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर के तहत आयोजित किया गया था.

जागरुकता अभियान
जागरुकता अभियान

By

Published : Dec 19, 2020, 12:29 PM IST

इटावा: राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी मे मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक है. रोगों से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.

सदर विधायक ने बताया कि जो भी पात्र लोग आयुष्मान कार्डों से वंचित रह गए हैं, वह लोग कागजात लेकर उदी सीएचसी पर आएं और अपने कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आशा अध्यक्ष नीलम पांडेय ने सीएचसी की महिला अधीक्षक फातिमा मलिक, स्टॉफ नर्स लीना, व स्टॉफ नर्स रीना पर आरोप लगाते हुए कहा डिलीवरी के नाम पर दबाब बनाकर हजार दो हजार रुपयों की अवैध वसूली की जाती है. कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान आशा अध्यक्ष नीलम पांडेय व उनके साथ कई आशाओं ने डॉ. फातिमा मलिक, स्टॉफ नर्स लीना और स्टॉफ नर्स रीना द्वारा दी धमकी को लेकर सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की गई. इस पर सीएचसी अधीक्षक ने उचित कार्रवाई करने को कहा है.

वही उदी सीएचसी अधीक्षक ने फोन पर बताया कि अस्पताल के स्टाप के माध्यम से पता चला है कि डॉ. फातिमा और स्टॉफ नर्स ने मुझे भी धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है. जब इस संबंध में डॉ. फातिमा मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कोई धमकी उनके द्वारा नहीं दी गई है. अस्पताल में स्टॉफ की ग्रूपबन्दी को लेकर ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details