इटावा : सूबे की इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़़ रहे हैं. रामशंकर के प्रचार के लिए मुंबई से बॉलीवुड के सुपरस्टार लाफ्टर किंग असरानी शनिवार की दोपहर इटावा पहुंच गए हैं. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि मैं कोई नेता नहीं, लेकिन मैं मोदी जी से प्रभावित हूं. इसलिए यहां आया हूं.
भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी
लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कराने के लिए नेता और राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. चुनाव प्रचार में भी वे किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. ऐसे में इटावा के लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी शनिवार को इटावा पहुंचे.
असरानी ने किया पीएम मोदी का समर्थन
क्या बोले असरानी?
- सूबे की इटावा लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामशंकर कठेरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- रामशंकर लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
- मुम्बई से बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी आज इटावा पहुंचे.
- वे अपने दोस्त भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के लिए इटावा के मतदाताओं से वोट मांगने आये हैं.
- रामशंकर की तरफ से लड़कियों की शिक्षा के लिए किए गए कामों से वे काफी प्रभावित हुए हैं.
- रामशंकर ने लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने गांव में एक शानदार स्कूल बनवाया है.
- जब एक लड़की शिक्षित होती है तो उसका परिवार भी शिक्षित होता है.
- असरानी ने खुलकर कहा कि वे मोदी जी के कार्यों को काफी पसंद करते हैं.
- मोदी जी ने देश से घुसपैठियों को बाहर निकाला है. साथ ही भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई है.
- उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने पर सख्त एतराज जताया है.
- उन्होंने कहा कि नेता शराब पीने के लिए इसलिए रुपये देते हैं ताकि लोग उन्हें ही वोट करें.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST