इटावाः इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की लंबी बीमारी के बाद मंगलवार देर शाम मौत हो गई. इस संबंध में सफारी की ओर से जानकारी दी गई. बताया गया कि लॉयन सफारी में बीते छह माह में यह 16वीं मौत है.
पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार पटेल ने मंगलवार रात बताया कि शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबलीकी मौत हो गई है. वह करीब 1.5 साल से बीमार चल रहा था. उसे मेगा कोलन नाम की बीमारी थी. गंभीर हालत होने के बाद 10 नवंबर से सफारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से लगातार बाहुबली की हालत बिगड़ती ही जा रही थी.मंगलवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शेर बाहुबली को बचाने के लिए देश के जाने-माने विशेषज्ञों से भी मदद ली गई लेकिन उसे बचाया न जा सका.