इटावा: कोरोना संकट में लगातार ड्यूटी करने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में निजी एजेंसी के तहत काम करने वाले 102 और 108 के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मजारियों ने सीएम योगी से भी बकाया वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद भी अभी तक कर्मचारियों को बकाया वेतन नहीं दिया गया है. वहीं बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने सीएमओ से मुलाकात की. कर्मचारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे में बकाया वेतन देने संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वो भूख हड़ताल करेंगे.
इटावा: 24 घंटे में मांगें नहीं हुई पूरी, तो भूख हड़ताल करेंगे एंबुलेंस कर्मी - ambulance workers strike
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्वास्थ्य विभाग में निजी एजेंसी के तहत काम करने वाले 108 और 102 के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे में मांग नहीं पूरी होती है, तो वो भूख हड़ताल करेंगे.
सीएमओ से मिलने पहुंचे एंबुलेंस कर्मी.
सीएमओ से मिलने पहुंचे एंबुलेंस कर्मी.
कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वेतन संबंधी समस्या से अवगत कराया था. इस दौरान सीएम ने जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी एजेंसी की ओर से बकाया भुगतान नहीं किया गया और संगठन से भी कोई बात नहीं की गई.
कर्मचारियों ने बताया कि लगातार काम करने के बाद भी वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. अगर वेतन ही नहीं मिलेगा, तो काम करने से क्या फायदा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST