उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: वेतन न मिलने से परेशान एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की सेवा

यूपी के इटावा में 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. इस कारण जिले के एम्बुलेंस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एम्बुलेंस की गाड़ियों को खड़ा करके सेवाएं देने से मना कर दिया. बता दें कि यह सभी एम्बुलेंस कर्मी पिछले 2 दिन से भूख हड़ताल पर भी हैं.

By

Published : Jul 31, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की एम्बुलेंस सेवा
एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की एम्बुलेंस सेवा

इटावा:जनपद में 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण इन कर्मियों ने शुक्रवार से एम्बुलेंस सेवा को ठप कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने के संबंध में लगातार शासन और प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक न हमारा पिछले तीन महीने से रुका वेतन नहीं मिल सका है. इतना ही नहीं इन लोगों का कहना था कि उन्हें शासन स्तर से कोई आश्वासन भी नहीं मिला है. इस वजह से हमने जनपद की सभी 52 एम्बुलेंस को रोक दिया है. अब वेतन न मिलने तक यह सेवा ठप ही रहेगी. वहीं कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान सभी कर्मी भूख हड़ताल भी कर रहे हैं.

एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की एम्बुलेंस सेवा.
वेतन न मिलने की वजह से बंद कर दी सेवा
एम्बुलेंस संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद यादव ने बताया कि लगातार हम सभी लोग 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक न ही कोई बातचीत करने को आया ही ना ही कोई सुनवाई हुई. इस वजह से आज हम सभी ने पूरी एंबुलेंस सेवा को बंद कर दिया है. जिले की 52 एंबुलेंस गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम लोगों का वेतन नहीं मिलेगा तब तक सेवा बंद ही रहेगी.
मुख्यमंत्री की भी बात नहीं सुन रहे अधिकारी
प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर हम लोगों ने मुख्यमंत्री को भी अपनी समस्या से अवगत कराया. उन्होंने भी ट्वीट करके यह कहा कि एंबुलेंस कर्मचारियों को उनकी सैलरी दीजिए, लेकिन हमारी कंपनी जीवीके एमआरआई के अधिकारी मुख्यमंत्री तक की बात अनसुनी कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने ना सैलरी दी है नहीं इस पर कोई कार्रवाई शुरू की है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details