इटावा: वेतन न मिलने से परेशान एम्बुलेंस कर्मियों ने ठप की सेवा - इटावा समाचार
यूपी के इटावा में 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. इस कारण जिले के एम्बुलेंस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एम्बुलेंस की गाड़ियों को खड़ा करके सेवाएं देने से मना कर दिया. बता दें कि यह सभी एम्बुलेंस कर्मी पिछले 2 दिन से भूख हड़ताल पर भी हैं.
इटावा:जनपद में 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण इन कर्मियों ने शुक्रवार से एम्बुलेंस सेवा को ठप कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने के संबंध में लगातार शासन और प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक न हमारा पिछले तीन महीने से रुका वेतन नहीं मिल सका है. इतना ही नहीं इन लोगों का कहना था कि उन्हें शासन स्तर से कोई आश्वासन भी नहीं मिला है. इस वजह से हमने जनपद की सभी 52 एम्बुलेंस को रोक दिया है. अब वेतन न मिलने तक यह सेवा ठप ही रहेगी. वहीं कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान सभी कर्मी भूख हड़ताल भी कर रहे हैं.