इटावा: जिले के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए सांसद रामशंकर कठेरिया ने बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह खुद व्यक्तिगत तौर पर पहल करेंगे.
कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज को दिलाएंगे विश्वविद्यालय का दर्जा: इटावा सांसद - बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
इटावा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की पहल की गई है. इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि वह कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.
कॉलेज में 600 विद्यार्थी अध्यनरत
भीमराव अंबेडकर कृषि कॉलेज में तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की शुरुआत आज से हुई है. इस अधिवेश का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया ने कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर 147 एकड़ जमीन में है. इसके महत्व को कम नहीं आंकना चाहिए. इतना बड़ा परिसर होने के बावजूद भी केवल 600 विद्यार्थी ही अध्यनरत हैं. इसलिए कॉलेज को विश्वविद्यालय की मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार से बात की जाएगी. इटावा में कोई विश्वविद्यालय भी नहीं है, इसलिए वह खुद इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसे विश्वविद्यालय बनाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. जल्द से जल्द इटावा को एक विश्वविद्यालय मिलेगा.