उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के ग्रह जनपद में जनता सुरक्षित नहीं : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav

इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पंचायत चुनाव पार्टी संगठन तय करेगा. बीजेपी को इटावा और आस पास की बहुत चिंता रहती है तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को इटावा से जोड़ दिया गया, अगर आपको कानून व्यवस्था की जानकारी लेनी है तो मुख्यमंत्री के ग्रह जनपद की करिए

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 5, 2021, 2:15 PM IST

इटावा: सैफई पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टप्पल जाने से पहले अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने कहा कि "पंचायत चुनाव पार्टी संगठन तय करेगा. बीजेपी को इटावा और आस पास की बहुत चिंता रहती है तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को इटावा से जोड़ दिया गया, अगर आपको कानून व्यवस्था की जानकारी लेनी है तो मुख्यमंत्री के ग्रह जनपद की करिए

सैफई पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि "मुख्यमंत्री के ग्रह जनपद में जनता सुरक्षित नहीं है." किसान आंदोलन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि "सामाजवादी पार्टी पहले दिन से किसानों के साथ है, जितने लोग यहां खड़े है वो सब कार्यकर्ता से पहले किसान है. ऐसा नही है, जिसने धान पैदा न किया हो और उससे लूट न हुई हों. समाजवादी पार्टी पॉलिटिकल पार्टी के साथ-साथ किसानों की भी पार्टी है.

अखिलेश की महापंचायत

टप्पल में होने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की किसान महापंचायत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर अखिलेश यादव की किसान महापंचायत का आयोजन होना है. किसान महापंचायत में करीब 20 हजार लोगों के आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details