इटावाः सपा कार्यकर्ता के घर शोक संवेदना करने इटावा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का विकास रोककर बंगाल में जाकर कह रहे हैं कि यहां विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत से चुना, इसके बाद भी जनता महंगाई से परेशान है. देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है.
सीएम योगी ने रोका प्रदेश का विकासःअखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश का विकास रुका
यूपी के इटावा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का विकास रोककर बंगाल में जाकर कह रहे हैं कि यहां विकास करेंगे.
जनता के वादे को पूरा करे सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में न नई योजनाएं और न रोडमैप के साथ कोई काम हो रहा है. बीजेपी ने अपना ही घोषणा पत्र और संकल्प पत्र उड़ा दिया. उन्हें अपना घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए जो जो जनता से वादे किए थे. अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सामाजवादी पार्टी को जिताने जा रही है. यहां की जनता डायल 100 देख रही है. एम्बुलेंस और मेडिकल कॉलेज देख रही है. जितना विकास हुआ था अब सब ठप्प पड़ा है. ममता के व्हील चेयर को नाटक बताने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज़्यादा नाटक अभी तक किसी ने नहीं किया.