इटावा:सैफई में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. होली के मौके पर भी अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.
सैफई में अखिलेश यादव ने खेली होली, मंच पर नहीं दिखे चाचा शिवपाल - एसएस मेमोरियल स्कूल, सैफई
इटावा के सैफई में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. अखिलेश यादव ने अपने आवास पर फूलों से होली खेली. वहीं चाचा शिवपाल यादव ने एसएस मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में होली का त्योहार मनाया.
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने निजी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ फूलों से होली खेली. अखिलेश के साथ तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और अंशुल यादव नजर आए, लेकिन मंच से शिवपाल यादव गैरमौजूद रहे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सैफई स्थित एसएस मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के होली का त्योहार मनाया. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.