उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर एक मंच पर दिखा मुलायम कुनबा, अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद - शिवपाल यादव

यूपी के इटावा स्थित सैफई में आज होली महोत्सव के दौरान मुलायम सिंह का परिवार एक मंच पर नजर आया. शिवपाल यादव ने जहां मुलायम सिंह के पांव छुए, वहीं अखिलेश यादव ने भी चाचा शिवपाल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

etv bharat
होली पर एक मंच पर दिखा मुलायम कुनबा.

By

Published : Mar 10, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा/सैफईः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होली महोत्सव पर आज सैफई पहुंचे. इस कार्यक्रम में शिवपाल यादव अचानक पहुंच गए. उन्होंने पहुंचते ही मुलायम सिंह के पांव छुए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भी अपने चाचा शिवपाल सिंह के पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

होली पर एक मंच पर दिखा मुलायम कुनबा.

होली महोत्सव में आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा
सैफई के होली महोत्सव कार्यक्रम में मंगलवार को अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का सैकड़ों सपाइयों और क्षेत्र वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान तमाम समाजवादी लोगों ने नारेबाजी भी की और आगामी चुनाव को लेकर लोगों के बीच चर्चा भी हुई.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: इटावा लॉयन सफारी में शिफ्ट किए जाएंगे अकबर टॉम्ब के काले हिरण

मंच पर अचानक पहुंचे शिवपाल
वहीं अचानक शिवपाल ने मंच पर पहुंचकर लोगों को स्तब्ध कर दिया. वह मंच पर पहुंचते ही मुलायम सिंह यादव के पैर छुए, वहीं अखिलेश ने भी चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

होली पर एक मंच पर दिखा मुलायम कुनबा.

शिवपाल ने छुए रामगोपाल के पैर

होली महोत्सव के मंच पर एकबार फिर सपा का पूरा कुनबा साथ दिखा. एक दूसरे के साथ तल्खी रखने वाले नेता एक दूसरे के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखाई दिए. जहां अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए तो वहीं शिवपाल ने भाई रामगोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें:-कमलनाथ का दावा- मध्य प्रदेश सरकार पर कोई संकट नहीं, हम सिद्ध करेंगे बहुमत

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details