उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई में मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती पर बोले अखिलेश, नेताजी ने हमेशा गरीबों-पिछड़ों का साथ दिया - सैफई शिवपाल यादव

सैफई में बुधवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पहली जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव मौजूद रहे. सैफई में बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती मनाई गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव इसमें शामिल होने पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 8:20 PM IST

सैफई में बुधवार को बोलते सपा मुखिया अखिलेश यादव.

इटावा :सैफई में बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ. प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. समारोह में देश- प्रदेश से सपा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

सैफई और अपनों को नहीं भूले नेताजी

सैफई में लगभग 12 बजे शुरू कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों तथा पिछड़ों का साथ दिया है. लोग उन्हें धरती पुत्र कहते थे. सैफई नेताजी का सपना था. वे कभी सैफई और अपने लोगों को नहीं भूले. कहा कि नेताजी ने न जाने कितने लोगों के सिर पर, कंधे पर हाथ रखा और उन्हें राजनीति की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने नेताजी को याद किया और कहा कि उनका जो सपना था, वह जनता का सपना है. हमें उसको पूरा करना है. नेताजी का स्मारक लोगों को उनकी याद दिलाएगा.

सैफई में बुधवार को बोलते शिवपाल यादव.

शिवपाल ने कहा- छोटी-बड़ी बातों को भूलना होगा

इसी मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस देश में झूठे लोगों की जो राजनीति है, उसको समाप्त करना है. नेताजी बड़े भाई ही नहीं, उनके गुरू भी रहे हैं. कहा कि अगर नेताजी का सपना हम सभी लोगों को पूरा करना है तो छोटी-बड़ी बातों को भूलना होगा. वह जितना नेताजी के साथ रहे, शायद ही कोई रहा हो. मौजूदा सरकार ने दस साल में कोई काम नहीं किया.
वहीं पूर्व राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नेताजी किसी व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व का नाम था, विचार का नाम था, एक संस्कार का नाम था. उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मारक का शिलान्यास किया है. जब हम लोग भी नहीं रहेंगे तब भी नेताजी का नाम अमर रहेगा और लोग प्रेरणा लेते रहेंगे.

इटावा में एक निजी समारोह में पहुंचे सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

अखिलेश बोले- भाजपा को हटाने के लिए प्रदेश की जनता तैयार

इटावा में एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि आज नेताजी को याद कर करके सब लोग इकट्ठे हुए थे. सैफई में उनका स्मारक बने, इसके लिए शिलान्यास करके भूमि पूजन किया. कहा कि मुझे याद है कि जिस समय सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी बनी थी, इस समय फैसला लिया गया था कि यहां सुपर स्पेशिएलिटी 500 सैया का अस्पताल बने. देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी को पूरा काम दिया गया था, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, मानकों को नीचे रखकर काम हो रहा है. इटावा और ग्वालियर से जो लिपू लेट रोड बनी थी, वह भी नहीं बन सकी. कहा कि प्रदेश की जनता तैयार है भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के लिए.

फर्रुखाबाद में पार्टी नेताओं ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर जसमई दरवाजा स्थित गेस्ट हाउस में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत ने की. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि नेता जी ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के हक की बात की. हर जनपद में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन बनवाया. वहीं राघव दत्त मिश्र ने कहा मुलायम सिंह जैसा नेता सदियों में एक बार धरती पर अवतरित होता है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, 'सैफई में बनेगा नेताजी का स्मारक, फोन की जासूसी लोकतंत्र पर हमला'

यह भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, अखिलेश व शिवपाल सैफई में देंगे श्रद्धांजलि

Last Updated : Nov 22, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details