इटावा :सैफई में बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ. प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. समारोह में देश- प्रदेश से सपा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं.
सैफई और अपनों को नहीं भूले नेताजी
सैफई में लगभग 12 बजे शुरू कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों तथा पिछड़ों का साथ दिया है. लोग उन्हें धरती पुत्र कहते थे. सैफई नेताजी का सपना था. वे कभी सैफई और अपने लोगों को नहीं भूले. कहा कि नेताजी ने न जाने कितने लोगों के सिर पर, कंधे पर हाथ रखा और उन्हें राजनीति की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने नेताजी को याद किया और कहा कि उनका जो सपना था, वह जनता का सपना है. हमें उसको पूरा करना है. नेताजी का स्मारक लोगों को उनकी याद दिलाएगा.
शिवपाल ने कहा- छोटी-बड़ी बातों को भूलना होगा
इसी मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस देश में झूठे लोगों की जो राजनीति है, उसको समाप्त करना है. नेताजी बड़े भाई ही नहीं, उनके गुरू भी रहे हैं. कहा कि अगर नेताजी का सपना हम सभी लोगों को पूरा करना है तो छोटी-बड़ी बातों को भूलना होगा. वह जितना नेताजी के साथ रहे, शायद ही कोई रहा हो. मौजूदा सरकार ने दस साल में कोई काम नहीं किया.
वहीं पूर्व राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नेताजी किसी व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व का नाम था, विचार का नाम था, एक संस्कार का नाम था. उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मारक का शिलान्यास किया है. जब हम लोग भी नहीं रहेंगे तब भी नेताजी का नाम अमर रहेगा और लोग प्रेरणा लेते रहेंगे.