उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा के साथ मिलकर मां ने ही की थी नाबालिग बेटी की हत्या, ऐसे खुला राज - तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

इटावा जिले में 13 अप्रैल को एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस गुत्थी को अब सुलझा लिया है.

चाचा के साथ मिलकर मां ने ही की थी नाबालिग बेटी की हत्या
चाचा के साथ मिलकर मां ने ही की थी नाबालिग बेटी की हत्या

By

Published : Apr 20, 2022, 10:18 PM IST

इटावा : पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों में लड़की की मां और चाचा भी शामिल हैं. पुलिस ने बुधवार को हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है.

13 अप्रैल को हुई थी नाबालिग की हत्या
बीते 13 अप्रैल को इटावा जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया था. नहर में शव मिलने की जानकारी होने पर इटावा एसएसपी ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया था. लड़की का शव जसवन्तगर थाना क्षेत्र के गांव भतोरा में मिला था.

चाचा के साथ मिलकर मां ने ही की थी नाबालिग बेटी की हत्या

शव की शिनाख्त अरविन्द धोबी की बेटी निवासी ग्राम कछपुरा के रूप में हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग की हत्या उसकी मां, चाचा और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दलवीर सिंह उर्फ मोटे, ब्रजेश कुमार व रेनू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे पढ़ें- जिलों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए मंत्रियों को प्रभारी तो अफसरों को नोडल बनाएगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details