उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में पासिंग परेड के बाद जमकर नाचे रिक्रूट, भूले सोशल डिस्टेंसिंग - कोविड-19

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार को पुलिस लाइन में पासिंग परेड में शामिल हुए रिक्रूटों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.

पासिंग परेड के बाद नाचते रिक्रूट.
पासिंग परेड के बाद नाचते रिक्रूट.

By

Published : Aug 1, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा : प्रदेश के तमाम जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेश में दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन (शनिवार और रविवार) लागू किया गया है. इस लॉकडाउन का पालन कराने का जिम्मा जिन पुलिसकर्मियों के कंधे पर है, वो खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जनपद इटावा में देखने को मिला है. गुरुवार को इटावा में पुलिसकर्मी पासिंग परेड ग्राउंड में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए.

दरअसल, इटावा पुलिस लाइन में गुरुवार को रिक्रूट आरक्षी के दीक्षांत समारोह और पासिंग परेड का आयोजन हुआ था. जहां पासिंग परेड के बाद रिक्रूट आरक्षियों ने जमकर फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ. परेड खत्म होते ही रिक्रूट आरक्षी निष्ठा, कर्तव्य और ईमानदारी की कसमें जश्न में सब भूल गए. आम जनमानस को जागरूक करने के बजाए खुद ही नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. वहीं इस दौरान एक भी रिक्रूट मास्क नहीं लगाए.

हरियाणवी गाने पर लगे ठुमके

जहां इन आरक्षियों की कोरोना काल में काम को लेकर कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने सराहना की. वहीं एसएसपी के जाने के बाद सभी आरक्षी कोरोना महामारी को भूल तेरी आंखा दा काजल गाने पर जमकर ठुमके लगाते दिखे. इस दौरान जोश में होश खोकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details