उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री लिखा पत्र, भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग - इटावा न्यूज

इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए जिले के अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है. अधिवक्ताओं का कहना है कि, भरथना रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को मेरठ जाने में काफी परेशानी होती है.

अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री लिखा पत्र
अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री लिखा पत्र

By

Published : Dec 22, 2020, 10:33 PM IST

इटावा:भरथना रेलवे स्टेनश की मांग को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है. भरथना के अधिवक्ता हाकिम सिंह यादव, नरेंद्र वर्मा, श्रीकृष्ण निराला, महेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार, श्रीप्रकाश पोरवाल, पंकज कुमार, अंकित कुमार व अनिल कुमार तिवारी आदि ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में ज्यादातर ट्रेन के ठहराव नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संगम और महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव समाप्त किए जाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट व मेरठ आदि स्थानों पर आने-जाने की खासी परेशानी होती है. अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए रेलमंत्री को तहसीलदार गजराज सिंह के माध्यम से पत्र भेज कर मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details