इटावा: जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल के बाहर एक टनल बनवाई है, जिसमें लोगों के ऊपर दवा का छिड़काव होगा. इससे उनके शरीर या कपड़े में लगे कीटाणु दवा की वजह से नष्ट हो जाएंगे. इससे कोरोना व अन्य बीमारी से भी उन्हें बचाया जा सकता है.
इटावा: सैनिटाइजर टनल का हुआ निर्माण, पूरा शरीर होगा सैनिटाइज - इटावा में बनाया गया सैनिटाइजर टनल
इटावा जिला प्रशासन ने पहल करते हुए जिला अस्पातल के गेट पर एक टनल बनवाई है. अस्पताल में प्रवेश करने वाले पहले टनल से होकर गुजरेंगे और टनल के जरिए उन पर दवा का छिड़काव किया जाएगा.
यह टनल जिला अस्पताल के प्रमुख गेट पर बनाई गई है. इस टनल से होकर गुजरने वाले लोगों के ऊपर सोडियम हाइपो क्लोराइड से युक्त फुहार गिराई जाएगी, जिससे कपड़ों पर लगने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है.
जिला अस्पताल की ओपीडी में आने जाने वाले मरीज एवं आने जाने वाले लोगों के लिए टनल से गुजरना अनिवार्य है. इस टनल में सेंसर लगाया गया है. जैसे ही इसके अंदर कोई प्रवेश करता है तो फुहार गिरने लगती है. साथ ही केमिकल युक्त फुहार से शरीर के प्रत्येक हिस्से में ऊपर से नीचे तक संक्रमण को रोका जा सकता है. जिला पंचायत अध्य्क्ष ने अपने कोष से इस टनल का निर्माण करवाया है. टनल का संचालन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जा रहा है.