इटावा: कोरोना संक्रमण को लेकर सभी जगहों पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहा प्रशासन उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान राजकुमारी पत्नी ब्रजेश यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. प्रशासन ने उनसे एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब मांगा है.
इटावा: बाहर से आए लोगों की नहीं दी जानकारी, ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रशासन ने ग्राम प्रधान राजकुमारी पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है. प्रशासन ने प्रधान को कारण बताने का सात दिन का समय दिया है. सात दिनों में जवाब न मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी
प्रधान पर लगा आरोप
सराय भूपत की ग्राम प्रधान राजकुमारी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया गया है. जिला प्रशासन ग्राम प्रधान के ऊपर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. प्रधान के ऊपर बाहर से आए व्यक्तियों के जानकारी छुपाने का नोटिस जारी किया गया है. वहीं पिछले दिनों नगला भगत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पाया गया था. प्रशासन ने प्रधान को कारण बताने का सात दिन का समय दिया है. वहीं जवाब न मिलने पर प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST