इटावा:इटावा में महिला जिला चिकित्सालय में लगातार ओपीडी में डॉक्टर का देरी से आना जारी है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब चिकित्सा अधीक्षक ने एक आदेश जारी कर देरी से आने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
देरी से आने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार बताया कि उन्होंने डॉक्टरों के लिए एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब यदि कोई भी देरी से आता है तो पहले तो उसका वेतन काटा जाएगा और यदि उसके बाद भी वो देरी से आता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इटावा: जिला अस्पताल में देरी से आने वाले डॉक्टरों की कटेगी सैलरी - इटावा की ताजा खबरें
यूपी के इटावा जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों का देरी से आने का सिलसिला जारी है. इस पर चिकित्सा अधीक्षक ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत अस्पताल में देरी से आने वाले डॉक्टरों की सैलरी काटी जाएगी.
ओपीडी में देर से आने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
समय से नहीं हो रहा मरीजों का इलाज
बता दें कि जनपद में महिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से ही मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है, लेकिन ओपीडी में डॉक्टर 9 बजे तक भी नहीं पहुंचते हैं. इस वजह से न अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है और न ही समय से मरीजों का इलाज हो पा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST