उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: फर्जी शिक्षक पर चल रही जांच में बड़ी कार्रवाई, 26 हुए बर्खास्त - action taken on 26 fake teachers

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 26 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से इन शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही थी. इसमें 56 शिक्षकों को चिन्हित किया गया है.

इटावा
फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 8, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों को लेकर जांच चल रही है. इसमें 56 शिक्षकों को चयनित किया गया था, जिसमें से 26 को बर्खास्त कर दिया गया है. बाकी सभी का वेतन रोका हुआ है. बता दें कि यह जांच आगरा यूनिवर्सिटी से जिन्होंने फर्जी बीएड किया है, उनको लेकर की जा रही है.

फर्जी बीएड वाले शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों को लेकर एसआईटी की एक जांच टीम आई थी. इसमें जिला स्तरीय टीम भी गठित की गई थी. टीम ने सभी शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया. इनमें से कुछ ने आगरा यूनिवर्सिटी से बीएड किया था, वह लोग फर्जी पाए गए. इनमें से 56 लोगों को चिन्हित किया गया था, उन पर कार्रवाई की गई. इनमें से अभी तक फिलहाल 26 की बर्खास्तगी भी हो चुकी है.

दोषियों पर की जा रही है एफआईआर
अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी शिक्षकों के खिलाफ जो बर्खास्त किए गए हैं, उन पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी तब तक जो 56 में अन्य शिक्षक भी हैं उनका वेतन रुका हुआ है. जांच के उपरांत जो दोषी पाया जाएगा उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details