इटावा:थाना बढ़पुरा व क्राइम ब्रांच पुलिस को जानकारी मिली कि जनपद में 25 हजार का शातिर बदमाश अमित चौधरी अपने साथियों के साथ गांव के जंगल में मौजूद हैं. सूचना पाते ही पुलिस ने अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी की. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम की घेराबंदी की और पुलिस पार्टी पर फायरिग कर जंगल की तरफ भागने लगे.
इटावा: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार - police
इटावा में बदमाशों की पुलिस टीम से मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया है. बदमाश अमित चौधरी के पैर में गोली लगने की वजह से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. गैंग का तीसरा इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस और बदमाश की इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश अमित चौधरी के पैर में गोली लग गयी. बाकी बदमाश मुठभेड़ से बच निकले और जंगल की तरफ फरार हो गए.
इटावा पुलिस की पहले इसी गैंग के दो शातिर इनामी बदमाशों से मुठभेड़ होने पर दोनों बदमाश घायल हो गए थे. बुधवार को हुई इस मुठभेड़ में गैंग का तीसरा इनामी बदमाश भी घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST