इटावा:जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक सत्र 2021-2022 में छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति देने की मांग उठाई. इसी के चलते उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. साथ ही अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज होकर कार्यालय पर ताला लटका दिया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं कहना है कि देश पिछले कुछ वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में छात्रों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. इसके लिए जरूरी है छात्रों की शुल्क छात्रवृत्ति उनके खातों में हस्तांतरण हो जाए. इसी के चलते वह समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे. लेकिन कार्यालय में अधिकारी की अनुपस्थिति से कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने समाज कल्याण कार्यालय के गेट को बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी.