उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: घरेलू विवाद में युवक की मौत, सौतेले भाई समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - इटावा समाचार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में घरेलू विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर सौतेले भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

crime in etawah
घरेलू विवाद में युवक की मौत हो गई.

By

Published : Jun 1, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अशोकनगर पूर्वी सहरिया में 2 दिन पहले घरेलू विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में युवक की मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर सौतेले भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

घरेलू विवाद में युवक की मौत हो गई.

जिले के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत अशोक नगर पूर्वी में 31 वर्षीय राजू सक्सेना का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए युवक की बहन और सौतेले भाई से भी उसका झगड़ा हो गया. इस बीच किसी ने युवक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं.

आनन-फानन में युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ती देख उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया. यहां सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने मृतक के सौतेले भाई, बहन समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. इस पर मामले में तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-इटावा: पुलिस के साथ मारपीट मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details