इटावा:जिले में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अशोकनगर पूर्वी सहरिया में 2 दिन पहले घरेलू विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में युवक की मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर सौतेले भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत अशोक नगर पूर्वी में 31 वर्षीय राजू सक्सेना का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए युवक की बहन और सौतेले भाई से भी उसका झगड़ा हो गया. इस बीच किसी ने युवक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं.