इटावा: जनपद में पुलिस ने बुधवार को हॉस्टल कोच की पत्नी को गिरफ्तार किया है. हॉस्टल कोच की पत्नी की गिरफ्तारी छात्रा के आत्महत्या के संदर्भ में की गई है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हॉस्टल के कोच की पत्नी ने यह स्वीकार किया है कि मृतक छात्रा से उसकी नोकझोंक और अनबन हो गई थी.
इटावा: आत्महत्या के मामले में हॉस्टल कोच की पत्नी गिरफ्तार - इटावा समाचार
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में छात्रा के आत्महत्या के मामले में हॉस्टल कोच की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मे आरोपी महिला की गिरफ्तारी सुसाइड नोट के आधार पर की है.
हॉस्टल कोच की पत्नी गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला-
- सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला.
- मृतक छात्रा 6 में पढ़ती थी.
कोच की पत्नी ने बताया कि मृतक छात्रा से उसका कल और परसो कुछ वाद-विवाद हो गया था. नोट में भी मृतक छात्रा ने वाद-विवाद का जिक्र किया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है.
संतोष मिश्र, एसएसपी
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST