उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावाः भारी बारिश के चलते जमीन में समा गई सराफा की पूरी दुकान - बारिश के कारण दुकान धंसी

इटावा जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण एक सराफा की दुकान जमीन में धंस गई. सराफा की दुकान काफी दिनों से बंद थी.

etv bharat
सराफा की दुकान अचानक जमीन में धंसी

By

Published : Aug 17, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावाःजिले में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के चलते एक सराफा की दुकान अचानक जमीन में समा गई. दुकान में रखा काउंटर व जेबर बनाने के औजार भी जमीन में समा गए. मामला इटावा जिले के ब्राउन गंज कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां जमीन धंसने से एक सराफा की दुकान में रखा सामान जमीन में समा गया.

स्थानीय लोगों द्वारा दुकान धंसने की सूचना दुकान के मालिक को दी गई. दुकान के मालिक राकेश वर्मा ने जमीन धंसने की सूचना लेखपाल को दी. सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने मौके की स्थिति का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में सराफा की दुकान थी, वह काफी पुरानी है.

सराफा की दुकान अचानक जमीन में धंसी

सोमवार को अचानक जमीन धंसने से कीमती सामान समेत दुकान में रखी तिजोरी भी लगभग 20 फीट नीचे धंस गई. बताते चलें कि इटावा में बीते कई दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. दुकान के मालिक राजेश वर्मा ने बताया कि वह सुनार का काम करते हैं. लॉकडाउन की कारण दुकान काफी दिनों से बंद चल रही थी.

आज सुबह दुकान धंसने की सूचना उन्हें एक व्यक्ति द्वारा फोन पर दी गई. दुकान में रखा काउंटर और ज्वैलरी बनाने के औजार मिट्टी में दब गए हैं. इसके अलावा लगभग 500 किलो वजन की दो तिजोरी भी जमीन में दब गईं है. फिलहाल दुकान में हुए नकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है.

इसे पढ़ें- शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपये

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details