उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने मौत को लगाया गले

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला इटावा जिले का है जहां बकेवर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक गांव के एक नाबालिग लड़के ने छेड़छाड़ की थी.

छेड़-छाड़ से परेशान युवती ने मौत को लगाया गले
छेड़-छाड़ से परेशान युवती ने मौत को लगाया गले

By

Published : Nov 28, 2020, 1:18 PM IST

इटावा:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले नहीं रुक रहे. जिले के थाना बकेवर इलाके में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की के परिजनों के मुताबिक गांव के एक नाबालिग लड़के ने छेड़छाड़ की थी. छेड़छाड़ की वजह से लड़की बुरी तरह आहत हो गयी थी. उसने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

गांव के लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक लड़के ने बकरी चराते वक्त उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी. इस घटना से उनकी बेटी बुरी तरह आहत थी, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.


इटावा के ग्रामीण एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर सीओ के साथ एसडीएम बकेवर को भेजा गया था. मामले में परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना बकेवर में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details