इटावा:जनपद के वैदपुरा थाना क्षेत्र के हजरतपुर में 15 वर्षीय युवती ने घर में बहन से विवाद के चलते फांसी लगा ली. परिजन आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, हजरतपुर निवासी मुलायम सिंह की 15 वर्षीय बेटी रितु ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. परिजनों ने बताया कि घर में बहन से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद रितु ने यह कदम उठा लिया.