इटावा:जिले के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. वहीं परिजनों का कहना है कि हम लोगों का किसी से भी कोई विवाद नहीं चल रहा था.
इटावा: किसान की संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से मौत - इटावा गोली लगने से युवक की मौत
यूपी के इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस का कहना है
पुलिस के मुताबिक मौके पर मृतक के पास से एक मोबाइल, 315 बोर का तमंचा, फंसा हुआ खोखा और 1 जोड़ी चप्पल मौके से मिली है. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किसान ने संभवत: गोली मारकर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने निजी ट्रैक्टर से रात को खेत जोतने गया था. पुलिस का मानना है कि अगर बदमाश लूट के इरादे से घटना को अंजाम देते तो अलग ही नजारा दिखाई देता.
पुलिस उपाधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय लोगों के जरिए पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीछे एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद थाना प्रभारी सैफई और वे खुद जांच करने के लिए पहुंचे तो देखा तो उसके पेट में गोली लगी हुई थी. परिजनों से बातचीत हुई है. सूचना मिली थी कि किसान की गोली लगने से मौत हुई है. जिसका नाम सुनील यादव (40 वर्षीय) पुत्र- हाकिम सिंह निवासी मिट्ठन पुर थाना सैफई है. परिजनों ने किसी के भी ऊपर कोई शक नहीं जताया है. साथ ही बताया है कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी.