इटावा: जिले के थाना बसरेहर के अंतर्गत एक गांव में 82 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश सिंह दवा के लिए परेशान थे. उन्होंने इसके लिए दिल्ली मुख्यालय फोन करके अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद तुरंत ही थाने में इसकी सूचना दी गई. थाने की पुलिस ने उनकी मदद करते हुए उन्हें एडीएम से पास बनवा कर ग्वालियर दवा लेने के लिए भेजा और सकुशल उनके घर पहुंचाया.
अकेले रह रहे हैं जगदीश सिंह
चौंकाने वाला मामला यह है कि यह इनके चार बेटे और चारों सरकारी नौकरी में पदस्थ हैं, जिसमें से दो इटावा रहते हैं. इसके बावजूद भी कोई इनकी मदद करने को न आता है न ही उनसे मिलने आ रहा है और यह जीवन के अंतिम दिन अकेले ही बिता रहे हैं. चार बेटे होने के बावजूद भी कोई पिता किस तरह एक लाचारी का जीवन व्यतीत कर सकता, इसका जीता जाता उदाहरण है.
चार बेटे सरकारी नौकरी में हैं
इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसगवा गांव के 82 वर्षीय जगदीश सिंह यादव फौज से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं. जगदीश सिंह के चार बेटे हैं और सभी सरकारी नौकरी में है, लेकिन जीवन के इस पड़ाव में चारों ने उनका साथ छोड़ दिया है. अकेले ही वह गांव में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं.