उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा : मतदान के लिए 59 भवन अधिग्रहीत, डीएम ने की मॉनिटरिंग

इटावा डीएम श्रुति सिंह ने विधानपरिषद चुनाव के लिए अनुमोदित 59 स्थलों पर मतदान की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मतदान स्थलों पर पूरी व्यवस्था करने का निर्देंश दिया है.

etv bharat
जिलाधिकारी श्रुति सिंह.

By

Published : Nov 22, 2020, 12:40 PM IST

इटावा : जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आगरा खंड स्नातक/शिक्षक विधान परिषद के निर्वाचन के लिए बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा को मतदान के लिए अनुमोदित 59 स्थल 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक के लिए अधिग्रहित किये गए हैं.

दरअसल, इटावा डीएम श्रुति सिंह ने आगरा खंड स्नातक-शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए अनुमोदित 59 मतदेय स्थलों की मॉनिटरिंग की. उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों से संबंधित सभी इंटर कॉलेज, तहसील कार्यालय भवन, क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन और क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर भवन, उनके परिसर और फर्नीचर आदि को 28 नवंबर से दो दिसंबर तक की अवधि के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया है. अधिग्रहीत भवनों के स्वामी या उनके प्रतिनिधि प्रधानाचार्य, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक से भवन, उनके परिसर और फर्नीचर आदि मतदेय स्थलों के निर्माण से संबंधित कर्मचारियो को सुपुर्द कर दें.

जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कचहरी परिसर में चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि एमएलसी चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर लें. जिलाधिकारी सभी तैयारियों की खुद निरीक्षण कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details