इटावा: शनिवार को जिले में तैनात तीन दारोगा और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार लापरवाही, अनियमितता और उचित व्यवहार न करने का आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
इटावा में 3 सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड - corona virus
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एसएसपी ने काम में लापरवाही और अनियमितताओं के चलते सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
एसएसपी ने की कार्रवाई
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी बीच एसएसपी ने तीन दारोगाओं समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ काम में अनियमितता समेत कई अन्य शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
यह पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड
एसएसपी आकाश तोमर द्वारा की गई कार्रवाई में बकेवर थाने में तैनात एसआई संजय कुमार सिंह, चौबिया थाने में तैनात एसआई गंगा सागर, कोतवाली थाने में तैनात मोहम्मद शकील, एचसीपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार और पुलिस लाइन में तैनात सीटी उदय सिंह सस्पेंड किए गए हैं.