उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: बंद घर से 5 लाख कैश और गहनों की चोरी - इटावा समाचार

इटावा में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर 5 लाख रुपए की नकदी और करीब 12 तोला सोना चुरा ले गए. रक्षाबंधन पर पीड़ित परिवार अपने घर दिल्ली गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया.

jewelry stolen in lucknow
रक्षाबंधन पर पीड़ित परिवार अपने घर दिल्ली गया हुआ था

By

Published : Aug 5, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के पास एक बंद पड़े घर में चोरों ने धावा बोल दिया. घर के मालिक मेघ सिंह ने बताया कि चोर घर से 5 लाख रुपए की नकदी और करीब 12 तोला सोना चुरा कर ले गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

पड़ोसी ने फोन कर दी सूचना
मेघ सिंह ने बताया कि त्यौहार के मौके पर मैं और पूरा परिवार अपने घर दिल्ली गया हुआ था. वहीं रक्षाबंधन के अगले दिन मेरे पास मेरे पड़ोसी का फोन आया और उसने बताया कि घर का ताला टूटा पड़ा है और दरवाजा खुला हुआ है. घर की सूचना मिलने के बाद हम तुरंत यहां आए तो चोरी होने की जानकारी हुई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details