इटावा:भरथना नगर के मुहल्ला बृजराज नगर में 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला बालूगंज निवासी करीब 45 वर्षीय सरतार सिंह यादव पुत्र लाल सिंह को मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने घायल सरतार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.