उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: देश सेवा को तैयार 215 आरक्षी, पूरी हुई ट्रेनिंग - इटावा एसएसपी

यूपी के इटावा में रिक्रूट आरक्षी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में 215 आरक्षी की पासिंग आउट परेड कराई गई. परेड ने मुख्य अतिथि एसएसपी इटावा आकाश तोमर को सलामी दी. साथ ही एसएसपी ने भी सभी रिक्रूट का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान आरक्षियों ने अपने काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली.

215 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड
215 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड.

By

Published : Jul 30, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले में रिक्रूट आरक्षी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में 215 आरक्षी की पासिंग आउट परेड कराई गई. परेड ने मुख्य अतिथि एसएसपी इटावा आकाश तोमर को सलामी दी. साथ ही एसएसपी ने भी सभी रिक्रूट का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान आरक्षियों ने अपने काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली.

215 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड.

दीक्षांत परेड के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समेत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

218 में 215 प्रशिक्षण पास कर हुए शामिल
जनपद में 7 माह पहले 218 रिक्रूट आरक्षी की ट्रेनिंग शुरू कराई गई थी, जिसमें 47वीं वाहिनी पीएसी से 150 और 39वीं वाहिनी पीएसी से 68 प्रशिक्षु आरक्षी थे. इनमें से 215 ने प्रशिक्षण पास कर पासिंग परेड में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान आरक्षी ने परेड के माध्यम से अपने साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण का भी प्रदर्शन किया. वहीं बचे 3 आरक्षी 15 दिन से ज्यादा छुट्टी लेने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

एसएसपी ने की तारीफ
एसएसपी आकाश तोमर ने इस मौके पर सभी आरक्षी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने बड़ी मेहनत और लगन से ट्रेनिंग ली. अब आप इसी लगन के साथ ही देश सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति भी समर्पित रहें. इसी के साथ उन्होंने कोरोना काल में आरक्षी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details