उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह बोलीं- पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बनेगी सरकार - पांचो राज्यों में बीजेपी सरकार

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और नवनियुक्त इटावा जिला प्रभारी कमलावती सिंह (District Incharge Kamalavati Singh) ने कहा कि 2024 के चुनाव (2024 Lok Sabha elections) को लेकर हमारी पार्टी तैयार है. पांचों राज्यों में भाजपा की ही जीत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 4:57 PM IST

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने दी जानकारी

इटावा: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी कमलावती सिंह रविवार को इटावा पहुंचीं. उन्होंने सैफई में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और जिले के कई बूथ पर जाकर प्रभारी ने वोटर चेतना अभियान के तहत तुलसी अड्डा पोलिंग पर वोटों की जानकारी ली. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की.

जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने मीडिया को बताया कि मुझे इटावा का प्रभारी बनाया गया है. प्रभार होने के नाते वोटर चेतना अभियान के तहत एक बैठक की गई. आज प्रधानमंत्री जी का 'मन की बात' कार्यक्रम था. सैफई जाकर 'मन की बात' के कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना. बूथों पर जाकर जो वोट बढ़ रहे हैं, फॉर्म 6 को देखा. साथ ही लोगों से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जो योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं को देखते हुए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हमारे बूथ, मंडल और पन्ना इस्तर पर हमारे कार्यकर्ता तैयार हो रहे हैं. उन तैयारी को देखते हुए मैंने दो दिन का प्रवास किया है. दोनों बार मुझे लगा है कि यहां पर हमारा संगठन काफी मजबूत है. आगामी 2024 के चुनाव में हमारी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी. जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, सभी राज्यों में भाजपा की ही जीत होगी.

प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी कमलावती सिंह के साथ बैठक में जिला महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता अन्नू, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, मंडल अध्यक्ष द्वितीय अनुग्रह सिंह सेंगर, मंडल उपाध्यक्ष रजनी भदौरिया, मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, मंडल महामंत्री चंदन मिश्रा, मंडल मंत्री, आशू चौहान, शक्ति केंद्र संयोजक गुंजन राजावत, बूथ अध्यक्ष सदन राजावत सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय बोले- यूपी में कर्मचारियों का हक वापस देंगे, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details