उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में 15 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार - भरथना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे से गैंगेस्टर गिरफ्तार

यूपी के इटावा जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी और गैंगेस्टर मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है.

इटावा में गैंगेस्टर गिरफ्तार.
इटावा में गैंगेस्टर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 22, 2020, 9:17 PM IST

इटावाः पुलिस ने सोमवार देर रात पंद्रह हजार के इनामी व गैंगेस्टर मामले के वांछित राजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ.

मुखबिर की सूचना पर अपराधी को पकड़ा गया
प्रभारी निरीक्षक बकेवर अंजन कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात पुलिस बल के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान भरथना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे एक गैंगस्टर के खड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर लखना चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी व एसआई दर्शन सिंह सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित राजा उर्फ मुबारक हुसैन पुत्र सादिक निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर लिया.

एक तमंचा और कारतूस बरामद
तलाशी के दौरान उसके पास से टीम को एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ. पकड़ा गया अपराधी पर गौकसी व पशु क्रुरता अधिनियम के करीब सात व एक आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है. निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details