उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 हजार का इनामी व टॉपटेन अपराधी असलहा सहित गिरफ्तार - latest crime news in hindi

इटावा में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी टीम, थाना इकदिल पुलिस व बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या तथा नकबजनी के अभियोगों में वांछित, थाना सिविल लाइन से टॉप-10 अपराधी व 15000 रू. के इनामी अभियुक्त को असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया.

टॉपटेन अपराधी व 15 हजार का इनामी असलाह सहित गिरफ्तार
टॉपटेन अपराधी व 15 हजार का इनामी असलाह सहित गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2021, 4:47 AM IST

इटावा :एसओजी टीम, थाना इकदिल पुलिस व बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या तथा नकबजनी के अभियोगों में वांछित, थाना सिविल लाइन से टॉप-10 अपराधी व 15000 रुपये के इनामी अभियुक्त को असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया.

रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल जीवाराम यादव मयटीम इकदिल ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग कर रहे थे. तभी डीसीआर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नंबर की ब्रेजा गाड़ी में कुछ बदमाश सवार हैं जिनके पास असलहा भी है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इकदिल ने एसओजी प्रभारी बेचन सिंह को मय टीम के मौके पर बुलाया. संयुक्त चेकिंग करने लगे. थोडी देर बाद ही इटावा की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर की ब्रेजा गाड़ी आती दिखाई दी. इसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर औरैया की ओर भागने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें :सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भ्रष्टाचार, शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

पुलिस ने बल प्रयोग करते आरोपी को पकड़ा

पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा किया. गाड़ी रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर जितेन्द्र प्रताप सिंह भी आ गए. पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर वाहन चालक ने गाड़ी में से एक व्यक्ति को उतार दिया. स्वयं ज्ञानस्थली के सामने परशुपुरा कट से वापस इटावा की ओर भाग गया. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उतारे हुए व्यक्ति को पकड़ लिया. अभियुक्त ने अपना नाम मनोहर सिंह भदौरिया पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी अबारी थाना बढपुरा बताया. अभियुक्त की तलाशी में एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर के बरामद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details