इटावा: जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को इटावा महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. महोत्सव का विधिवत शुभारंभ परंपरागत बेदी पूजन कार्यक्रम पंडित जी द्वारा कराया गया. इसके बाद शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने के बाद सभी अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. महोत्सव में बैंडबाजे के साथ सभी का स्वागत करते हुए महोत्सव पंडाल में कार्यकारिणी की ओर से प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया.
डीएम अवनीश राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी 113 वर्ष पुरानी है. यह महोत्सव जनपद इटावा का लोक पर्व है. आज इसका शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इटावावासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और इस महोत्सव का आनंद लें. उन्होंने कहा कि एक माह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे. डीएम ने यह भी कहा कि महोत्सव में आने वाले लोग हमारे द्वारा की गई तैयारी में अगर कुछ परिवर्तन की चाह रखते हों तो अपने विचार और फीडबैक भी जरूर दें.