एटा: जिले में आए दिन तमंचे का खुलेआम प्रदर्शन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मारहरा थाना क्षेत्र का है,जहां तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार यह वीडियो मारहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सराय अहमद खां में एक पंचायत के दौरान का है.
एटा: पंचायत में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल - युवक ने लहराया तमंचा
यूपी के एटा जिले में युवक द्वारा पंचायत में तमंचा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तमंचे को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में ही एक शादी विवाह की पंचायत चल रही थी,उसी दौरान कुछ कहासुनी हुई तभी राहुल ने नाम के युवक ने तमंचा निकालकर लड़की पक्ष पर फायर करने की कोशिश की, वहां मौजूद लोगों ने तमंचाधारी युवक को धर दबोचा. लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बावजूद भी युवक को नहीं पकड़ा जा सका और युवक राहुल तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.
वहीं जब इस मामले में मारहरा थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो पंचायत के दौरान का है. सराय अहमद खां गांव में एक पुराने विवाह मामले को लेकर पंचायत चल रही थी.वहीं राहुल जो नाबालिग है, लोगों द्वारा षडयंत्र कर उसे फंसाने की कोशिश की गई है. तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. तमंचा बरामदगी के लिए पुलिस कार्य कर रही है.