एटा: जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला शेखान निवासी एक शख्स की चार युवकों ने पिटाई कर दी. इससे घायल हुए युवक की शनिवार को इलाज के दौरान आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद गांव में भारी तनाव हो गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया.
दरअसल, निधौली कला थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखान निवासी अरमान बीते शुक्रवार को अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल पर गए थे. बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल पर पहले से मौजूद नगला अगुरु गांव निवासी वकील, महेंद्र, गजेंद्र और शेरा बैठकर शराब पी रहे थे. ट्यूबवेल पर शराब पीता देख अरमान ने चारों को मना किया. इससे पहले भी ट्यूबवेल पर शराब पीने को लेकर अरमान ने मना किया था, जिसके बाद विवाद हुआ था.
अरमान ने शुक्रवार को जब चारों को फिर से शराब पीने से मना किया तो वे सब आग बबूला हो गए और सरिया-फावड़े से पीटकर अरमान को बुरी तरीके से घायल कर दिया. किसी तरीके से अरमान चारों से जान बचाकर अपने घर भागा, लेकिन घर पहुंचते-पहुंचते अरमान की हालत खराब हो गई, जिसके बाद परिजन अरमान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से डॉक्टर ने अरमान को आगरा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं बेहतर इलाज के लिए परिजन अरमान को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने शनिवार दोपहर दम तोड़ दिया.